सांसद आदर्श ग्राम जीवनवाला में संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल जी एवम डोईवाला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय बृजभूषण गैरोला जी का माल्यार्पण कर डबल इंजन की सरकार का नर्सिंग भर्ती को वर्षवार करने पर धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।
और अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान द्वारा डोईवाला तहसील में बाहरी प्रदेश के लोगों द्वारा फर्जी तरीके से बनाए जा रहे प्रमाणपत्रों का मुद्दा भी सासंद महोदय, विधायक महोदय एवम एसडीएम डोईवाला तथा मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख उठाया। और यह भी आशंका जताई है कि हो सकता है कि पूरे प्रदेश में यह गिरोह सक्रिय हो।अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि फर्जी प्रमाण पत्र बनने से नर्सिंग भर्ती में जो की धामी सरकार द्वारा वर्षवार किया गया है उसमें हमारे प्रदेश के बच्चों का अहित हो रहा है और उनका हक मारा जा रहा है।संगठन के कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत,महीपाल सिंह कृषाली,मीनाक्षी,नीरज, आशीष,दीपक,सुमन,रजनी, सपना आदि लोग उपस्थित रहे।