*डोईवाला ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारती शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल चक जोगीवाला लगातार छठी बार बना ओवर ऑल चैम्पियन*
*सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई।*
2016-17 में रा इ का खदरी ,
2017-18 में रा इ का छिद्दरवाला,
2018-19 में रा इ का हरिपुरकला में, 2019-20 में रा इ का खदरी,
2022-23 में रा इ का छिद्दरवाला में और इस बार पुनः रा इ का हरिपुरकलां में * भारती शिक्षा निकेतन चक जोगीवाला बना ओवरऑल चैंपियन*।
भारती शिक्षा निकेतन के खिलाडियों का प्रदर्शन इस प्रकार रहा –
*35 GOLD, 20 SILVER, 8 BRONZE TOTAL 63 MEDAL*
विद्यालय से अंडर 19 वर्ग में मोनिका पंवार तथा अंडर 17 वर्ग में सिमरन ने 800मी, 1500मी व 3000मी में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चैम्पियनशिप हासिल की।
*इस प्रतियोगिता में भारती शिक्षा निकेतन चकजोगीवाला के खिलाड़ियों ने 35 स्वर्ण, 20 रजत तथा 8 कांस्य सहित कुल 63 पदक हासिल किए ।*
*अंडर-14 वर्ग में लक्की चौहान ने 400 मी में प्रथम,600 मी व गोला फेंक में द्वितीय , दीपक क्षेत्री ने 600 मी में प्रथम, चक्का फेंक में द्वितीय, ऊंची कूद में तृतीय, रंजीत ने गोला फेंक में प्रथम, 400 मी में तृतीय, शुभम रमोला ने चक्का फेंक में तृतीय, ऊंची कूद में प्रथम, साक्षी नौटियाल ने 100 मी व 200मी में प्रथम , ऊंची कूद में द्वितीय, सानिया खवास ने 100 मी व 200 मी में द्वितीय तथा लंबी कूद में प्रथम, शिवांगी पैन्यूली ने 400 मी व 600 मी में प्रथम, तथा चक्का फेंक में द्वितीय, भावना ने ऊंची कूद में प्रथम, पारिषा नौटियाल ने गोला फेंक में द्वितीय तथा नैन्सी ने गोला फेंक में तृतीय स्थान प्राप्त किया । 4×100मी रिले में बालक तथा बालिकाओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
*अंडर 19 वर्ग में मोनिका पंवार ने 800 मी, 1500 मी तथा 3000 मी दौड़ में प्रथम, साक्षी रावत ने 3000 मी में द्वितीय, 3000 मी वॉक रेस में कनिष्का रावत ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय, अभिषेक नेगी ने प्रथम तथा पवन पुंडीर ने 800 मी दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
4×100मी रिले में बालक तथा बालिकाओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*।
*अंडर 17 वर्ग में सचिन राणा ने 400 मी दौड़ में प्रथम, 200 मी दौड़ में द्वितीय, आदित्य सेमवाल ने चक्का फेंक में प्रथम, गोला फेंक में द्वितीय हैमर थ्रो में प्रथम, आदित्य कश्यप ने 800 मी दौड़ में द्वितीय, 1500 मी तथा 3000 मी में प्रथम, स्नेहा नेगी ने हैमर थ्रो में प्रथम, दिया बिष्ट ने 100मी में प्रथम, लंबी कूद में द्वितीय, गीतिका थापा ने 100 मी में तृतीय, 200 मी में प्रथम , लंबी कूद में तृतीय, दिया रावत ने 400 मी व 800 मी में द्वितीय, सिमरन ने 800मी, 1500 मी व, 3000 मी में प्रथम, नैन्सी ने 1500 मी तथा 3000 मी वॉक में द्वितीय तथा निकिता रावत ने गोला फेंक में प्रथम, 3000 मी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 4×100 मी रिले में बालक तथा बालिकाओं की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। *
*सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई ।*