उत्तराखंडयूथस्पोर्ट्स

रा०इ०का बड़ासी मे जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

ब्लॉक रायपुर एथलेटिक्स प्रतियोगिता ओवरऑल चैंपियनशिप में राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी रायपुर देहरादून ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी हासिल की

देहरादून(रायपुर)

रायपुर ब्लॉक एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे राजकीय इंटर कॉलेज बड़ासी ने ओवरऑल चैंपियनशिप मे बहुत ही कड़े संघर्ष में मात्र चार अंको से पीछड़कर कर तीसरा स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी हासिल की और आज दिनांक 06 अक्टूबर को सभी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। और सभी चयनित और प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार रहे।

U19 बालक वर्ग
1. हिमांशु मनवाल कक्षा 12
5000 मीटर दौड़ हैमर थ्रो और लॉन्ग जंप तीनों मे प्रथम स्थान
2.ऋषभ रावत कक्षा 12 हैमर थ्रो द्वितीय स्थान
3. अंश मनवाल कक्षा 12 डिस्कस थ्रो एवं जैवलिन थ्रो दोनों में द्वितीय स्थान
4 गौतम मनवाल कक्षा 11
हाई जंप प्रथम स्थान
उपरोक्त चारों बच्चों ने4X400 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया अंडर 19 बालिका वर्ग
1. कुमारी मुस्कान मनवाल
कक्षा 11 जैवलिन थ्रो प्रथम स्थान
2. कुमारी आकृति कक्षा 11 डिस्कस थ्रो तृतीय स्थान
3.कुमारी मुस्कान,कुमारी इशिका,कुमारी आकृति,कुमारी रिया मनवाल 04×100 मैं तृतीय स्थान प्राप्त किया
4×400 मीटर रिले रेस में
कुमारी इशिका,कुमारी मुस्कान,कुमारी रिया और कुमारी साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
अंडर 17 बालक वर्ग में
1. प्रियांशु मनवाल शॉट पुट द्वितीय स्थान
2. दक्ष भट्ट गोला फेक तृतीय स्थान
3. रिले रेस 4×100 प्रियांशु मनवाल.आर्यन.
शिवम भट्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

u.17 बालिका वर्ग
1. सुगंध शॉट पुट एवं डिस्कस थ्रो दोनों में प्रथम स्थान
2. माही लॉन्ग जंप प्रथम स्थान एवं ट्रिपल जंप में तृतीय स्थान
3. मोनिका भाला फेंक द्वितीय स्थान और गोला फेक में तृतीय स्थान
4. रिले रेस4×100 मैं माही अक्षरा और जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
U.14 बालक वर्ग
1. अंश मनवाल 200 मीटर 400 मीटर एवं 600 मी तीनों में दूसरा स्थान
2. मोहित सोलंकी
शॉट पुट थ्रो डिस्कस थ्रो और हाई जंप में दूसरा स्थान
3. रिले रेस 4 * 100 में अंश मनवाल मोहित सोलंकी आयुष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
U.14 बालिका वर्ग में
1. संजना शॉट पुट थ्रो एवं डिस्कस थ्रो दोनों में प्रथम
2. श्रेया गुरंग लंबी कूद में प्रथम गोला फेक में दूसरा दूसरा स्थान 600 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान
3. रिले रेस 4 * 100 में भूमि शर्मा राधिका श्रेया गुरंग और संजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राजकीय इंटर कॉलेज बडासी रायपुर देहरादून के प्रधानाचार्य श्री परमानंद सकलानी जी, शिक्षक डॉ पूजा त्यागी जी,आदेश कुमार कांडपाल जी,एसपी सेमवाल जी आदि गुरुजनों एवं ग्राम प्रधान श्री नितिन रावत जी अभिभावक संघ अध्यक्ष श्रीमती अरुणा मनवाल जी पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती पिंकी रावत जी विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री सुरजीत मनवाल जी आदि ग्रामीणों ने विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सरदार रविंदर सिंह सैनी एवं समस्त खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी विद्यालय के खिलाड़ी राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग कर चुके हैं इसके लिए A/J ग्रामीण न्यूज़ सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button