रायपुर
वन्य प्राणी सप्ताह 2023 (1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर) के अंतर्गत राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज के कर्मचारियों द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में लोगों को वनों एवं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिये एक रैली निकाली गयी। उसके पश्चात विद्यालय में छात्र-छात्राओं के मध्य एक ड्राइंग कंपटीशन आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 5 के स्मिथ ने प्रथम, कक्षा 5 के ही आर्यन ने द्वितीय तथा कक्षा चार की अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर वन दरोगा स्वरूप सिंह रमोला ने कहा कि वन तथा वन्य जीवों के प्रति जागरूकता के लिये प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत क्षेत्र में जागरूकता रैली, वृक्षारोपण, वन तथा जल स्रोतों की साफ-सफाई और विद्यालयों में ड्राइंग कंपटीशन इत्यादि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य, वन तथा वन्य जीवों के उचित संतुलन से ही एक समृद्ध पारस्थितिकीय तंत्र का निर्माण होता है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने कहा कि वन तथा वन्य जीव हमारे लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, हमें इनके प्रति स्नेह का भाव रखना चाहिये। वन्य जीवों को अगर परेशान ना किया जाये तो वह हमें कोई नुकसान नहीं पहुँचाते हैं। इसी तरह शुद्ध वायु के लिये हमें अपने आसपास के वन क्षेत्र को भी बचाये रखना अति आवश्यक है।
इस अवसर पर वन दरोगा स्वरूप सिंह रमोला, वन आरक्षी बृजमोहन सिंह नेगी, अवंतिका सेमवाल, कार्यालय कर्मी बलवंत सिंह, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी, सहायक अध्यापिकायें रुचि सेमवाल, मीना घिल्डियाल, मधुलिका तीनों भोजनमातायें लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा तथा समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।