टिहरी:
जनपद में हाल ही में हुए ब्लाक व जनपद स्तरीय एथलेटिक खेल में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) ने ब्लाक स्तर पर कुमारी कंचन ने 400 मी.में प्रथम, 200मी. में द्वितीय व 800 मी.में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मोनिका ने 200 मी. में प्रथम व 400 मी. में द्वितीय और 800 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया। करिश्मा 200 मी.में तृतीय व प्रियंका 200 मी. में द्वितीय स्थान पर रही। अंडर -19में जनपद स्तर पर 400 मी0 में कंचन प्रथम स्थान पर रही। जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता से विद्यालय पहुंचने पर कंचन का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और विजयी छात्र छात्राओं का स्वागत सम्मान समारोह किया गया।
प्रधानाचार्य एस सी बडोनी जी ने खेल प्रतियोगिता से लौटे बच्चों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री बडोनी जी ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे विषम भौगोलिक परिस्थितियों में रहते हैं; ऐसे में इनका ब्लाक व जनपद स्तर पर निकलना बहुत खुशी की बात है। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैंकि हमारे सरकारी स्कूलों में कई ऐसे छिपी हुई हुनरवान प्रतिभायें हैं जिन्हें पहचानने की जरूरत है।
कार्यक्रम में गिरीश कोठियाल, पहल सिंह, अनूप थपलियाल, राजेंद्र रावत, मनोज सकलानी, रामस्वरूप उनियाल, अंजना गैरोला, पवित्रा रानी, रोहित, आई डी वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।