कर्णप्रयाग, चमोली(अंकित तिवारी): डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में सोमवार को डाॅ. राम अवतार सिंह ने नव नियुक्त प्राचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. राम अवतार सिंह, जो पहले राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में प्राचार्य पद पर कार्यरत थे, अब कर्णप्रयाग महाविद्यालय में अपनी नई जिम्मेदारी संभालने आए हैं।
महाविद्यालय पहुंचने पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम. एस. कण्डारी, डॉ. आर. सी. भट्ट, डॉ. बी. सी. एस. नेगी, डॉ. राधा रावत, डॉ. कविता पाठक, डॉ. एच. सी. रतूडी, डॉ. नेतराम, डॉ. मृगांक मलासी और अन्य कर्मचारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। छात्र अध्यक्ष प्रीतम सिंह, अंशुल रावत, यश खण्डूडी समेत महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह ने अपने संबोधन में महाविद्यालय में पठन-पाठन का उचित माहौल बनाने की आवश्यकता जताई और कहा कि प्रत्येक छात्र को अपनी कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। इसके अलावा, महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान हेतु शासन और प्रशासन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने छात्रों से इस माह में होने वाले छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करने में सहयोग की अपील की।
प्राचार्य ने सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों से मिलकर उनसे परिचय प्राप्त किया और समयबद्ध ढंग से पारदर्शिता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करने की अपील की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राम अवतार सिंह ने महाविद्यालय की उन्नति और छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए तत्परता से काम करने का संकल्प लिया।