डोईवाला : आज डोईवाला तहसील में ग्राम सभा जीवनवाला से जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल ब्लॉक प्रमुख श्री भगवान सिंह पोखरियाल जी के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी महोदय श्रीमती अपर्णा ढौंढ़ियाल जी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी को बताया कि ग्राम सभा जीवनवाला की सीमा जंगल से लगी है और गांव की सड़क का बजट भी पास हो चुका है किन्तु कई बार प्रस्ताव देने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में जीवनवावाला और माजरी ग्रांट की जनता को बाजार आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है।
जीवनवाला के ग्रामवासी व सामाजिक कार्यकर्ता हरिकृष्ण बिजल्वाण जी ने कहा कि जीवनवाला की सड़क का मुद्दा हर मंच उठाया जा रहा है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। 3 अक्टूबर को फतेहपुर में आदर्श ग्राम सभा के कार्यक्रम में माननीय राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी और माननीय विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला जी की उपस्थिति में भी यह मुद्दा जनता द्वारा उठाया गया था; जिस पर माननीय विधायक जी और माननीय सांसद महोदय द्वारा तुरंत कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए थे। ग्रामवासियों द्वारा आज उप जिलाधिकारी डोईवाला से वार्ता की गई और सड़क समस्या के समाधान का आग्रह किया गया। उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।
ब्लॉक प्रमुख श्री भगवान सिंह पोखरियाल जी द्वारा भी कई सामाजिक मुद्दों को रखा गया। आज के प्रतिनिधिमंडल में डोईवाला के कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख श्री विनोद राणा जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरजीत सिंह लाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली ,रवि सिंह रावत, विरेंद्र बिजल्वाण, ओमप्रकाश बिजल्वाण, राधाकृष्ण नौटियाल, शिव प्रसाद नौटियाल,पप्पू पंवार आदि उपस्थित रहे।