दशम राज्य स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का आज विधिवत समापन हो गया। इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून राजेन्द्र सिंह रावत ने ध्वाजावतरण कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।
जनपद नैनीताल ने 180 अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की। द्वितीय स्थान पर जनपद हरिद्वार तथा तृतीय स्थान पर जनपद देहरादून रहा।
प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी युजी सुब्बाराव द्वारा सब जूनियर वर्ग वॉलीबॉल में बालक तथा बालिका दोनों वर्गों में विजेता टीम चमोली जनपद तथा उपविजेता देहरादून के खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज प्राथमिक तथा सब जूनियर वर्ग की विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। अन्य विजेता छात्र-छात्राओं और टीमों को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आर के उनियाल, संयुक्त निदेशक रघुनाथ लाल आर्य, हरीश चंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून राजेन्द्र सिंह रावत ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं को सुचारू रूप से संपादित करवाने में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा आर के उनियाल, राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक जिला शिक्षाधिकारी (प्रा० शि०) राजेंद्र रावत, सयुक्त निदेशक रघुनाथ आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुण्डीर, महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला,
प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत, मंत्री विनोद लखेड़ा, उपाध्यक्ष अरविन्द सोलंकी, पीताम्बर तोमर, देवेश डोभाल, कमल सुयाल, मधु पटवाल, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चौहान, मंत्री सूरज मंद्रवाल, राज्य खेल समन्वयक सलीम सिद्दीकी, लेखराज तोमर, सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर, शशांक शर्मा, अनुराग चौहान, लक्ष्मण सोलंकी, विशाल नौटियाल, अनुराग चौहान, अनिरुद्ध सोलंकी, कुलदीप कुमार, संतोष रावत, दीप्ति रमोला, मंजीत सोलंकी, सपना पंवार, रुचि पुण्डीर, देवन्ती, किरण बिष्ट, अनूप शर्मा, विजय शर्मा, शैलेंद्र नेगी, देवेश डोभाल, सतीश कपरूवान, हरीश जोशी, राजीव पूरी, रणवीर तोमर, अवनीश धीमान, सुनीता रावत, पुष्पा रावत, सीमा चौहान समस्त जनपद क्रीड़ा समन्वयकों, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ तथा जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ के समस्त जनपद तथा विकासखंड के पदाधिकारियों तथा अनेकों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया। इन राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्तराखंड के सभी जिलों से 2700 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुण्डीर ने इन प्रतियोगिताओं के सफल सम्पादन के लिये सभी अधिकारियों एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।