डॉ• सुगम तिवारी जी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पद पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नागणी में कार्यरत हैं। नेत्रदान का संकल्प करके आपने ग्रामीण क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। आपके द्वारा लिए गए नेत्रदान के संकल्प से ग्रामीण समाज के लोगों की बहुत सी भ्रांतियां निश्चित रूप से दूर होंगी।
डॉ• सुगम तिवारी ने बताया कि समाज के लिए हमारा भी किसी न किसी रूप में सहयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से जुड़ी बहुत सी भ्रांतियां समाज में प्रचलित हैं। आज का समाज शिक्षित समाज है एवं अंधविश्वासों से दूर रहने वाला है। हमें नेत्रदान के लिए आगे आना होगा; तभी समाज का हित हो सकता है। डॉक्टर तिवारी ने कहा कि नेत्रदान से हम दो लोगों के जीवन में रोशनी ला सकते है। नेत्रदान बहुत ही पुण्य का कार्य है।
*युवा डॉक्टर सुगम तिवारी जी* द्वारा दिया गया यह संदेश समाज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। समाज में डॉक्टर को भी भगवान के समान दर्जा दिया जाता है। निश्चित रूप से डॉक्टर सुगम तिवारी जी के आह्वान का असर होगा और समाज में नई जागृति आएगी और लोग नेत्रदान के लिए आगे आएंगे। बहुत – बहुत शुभकामनाएं डॉक्टर सुगम तिवारी जी।