रायपुर:बड़ासी ग्रांट में रामलीला की रिहर्सल शुरू हो गई है ।
बड़ासी ग्रांट में रामलीला नवंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी और इसकी शुरुआत रामलीला के कलाकारों ने रिहर्सल के रूप में शुरू कर दी।
रामलीला के संबंध में श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी के संरक्षक श्री दयाल सिंह सोलंकी जी ने बताया कि उनके और पूर्व निर्देशक स्व०अमीचन्द भारती जी के नेतृत्व में 2020 से बड़ासी ग्रांट में रामलीला का आयोजन शुरू हुआ था।
रामलीला शुरु होने के दो वर्ष पश्चात ही मास्टर अमीचन्द भारती जी का देहांत हो गया था। मास्टर अमीचंद भारती जी का निधन रामलीला समिति के लिए अपूरणीय क्षति थी। और इस वर्ष बड़ासी ग्रांट में लगातार चौथे वर्ष रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।
श्री दयाल सिंह सोलंकी जी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक रामलीला का आयोजन होना निश्चित हुआ है। रामलीला का अभ्यास सत्र 27/09/23 से शुरू हो गया है। दिनांक 05/10/2023 तक अभ्यास सत्र चलेगा।
रामलीला अभ्यास सत्र में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों में दयाल सिंह सोलंकी, दिनेश रावत, उपदेश भारती, गणेश भारती, सर्वेश कुमार, रघुवीर चुनारा, प्रदीप, सरजीत, सुमेरचंद, गरिमा चुनारा, नमन, रेनू चुनारा, निशा भारती, अंजू चुनारा, राजबाला, रजनी, गोपाल आर्य, योगेश, धीरेंद्र भारती, सोहनलाल प्रमुख हैं। कलाकारों के उत्साह वर्धन हेतु डोईवाला से मोहित उनियाल जी,राजेश पाण्डे जी,राहुल मनवाल जी रामलीला की रिहर्सल का हिस्सा बने।