थानों स्थित पेय जल टैंक में सांप मिलने से छेत्र में हड़कप मच गया ।
सिशारू खाला से आ रही पेय जल लाइन से थानों चौक के पास स्थित टैंक में पानी जमा होता है जिसकी आपूर्ति थानों मिडावाला रामनगर आदि गांवों में की जाती है। बुधवार को जब ग्राम वासियों द्वारा टैंक का ढक्कन खोला गया तो टैंक में एक नहीं बल्कि दो सांप पाए गए जिनमें से एक सांप मारा हुआ था। इस बात का पता जब ग्राम वासियों को लगा तो ग्राम वासियों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। ग्राम वासियों का कहना है कि बरसात से टैंको की सफ़ाई नहीं हुईं हैं इसका प्रमाण है कि टैंक में मरा हुआ सांप पाया गया है और जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हैं। महिपाल सिंह कृषली ने जब इस बात की जानकारी पेयजल निगम के अधिकारियों को दी तो उन्होंने कहा की थानों का यह पेयजल टैंक ग्राम पंचायत की देख–रेख मे दिया गया हैं जिसका संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है और सभी मरम्मत कार्य, बिल वसूली ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाता है। इसलिए यह जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की है ।
इस संबंध में जब ग्राम प्रधान रविंद्र सिंह जी से बात की गई तो उन्होंने बताया की पेयजल टैंक में पाए गए सांप पानी वाले सांप हैं जिनसे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है हालांकि टैंक के आसपास समय-समय पर सफाई होती रहती है और जल्द ही टंकी की भी सफाई करवाई जाएगी जिससे कि टैंक में जल की शुद्धता बनी रहे।