“ऋषिकेश”
बाघ ने वन गुर्जरों के डेरे में घुसकर 6 बकरियां मार डाली नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कुशरेला क्षेत्र में बाघ ने वन गुर्जरों की 6 बकरियों को मार डाला।
वन गुर्जर मोहम्मद रफी ने बताया कि बाघ उनके डेरे में घुसा और एक साथ 6 बकरियों को मार डाला। शुक्र है कि कोई जन हानि नहीं हुई।
बकरियों को बाघ के द्वारा मारे जाने की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से करने पर वन विभाग के अधिकारियों ने यह कहकर मुआब्जा देने में असमर्थता जताई कि यह रिजर्व फॉरेस्ट का मामला है
वन गुर्जरों ने वन विभाग से मृत बकरियों का मुआब्जा देने की मांग की है।