देहरादून : आज संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड के द्वारा राजकीय नर्सेज महासंघ की अध्यक्षा मीनाक्षी जखमोला जी से और महामंत्री श्रीमती कांति राणा जी से नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं को लेकर वार्ता की गई।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण जी द्वारा बताया गया कि हमारी भर्ती 12 वर्षों बाद आई है जिसमे कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी और माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के प्रयासों द्वारा 3000 पदों पर वर्षवार भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। 1376 पदों पर चयन हो गया है और जल्दी ही नियुक्तियां होनी हैं। वहीं चिकित्सा शिक्षा के 1455 पदों पर विज्ञापन जारी होना है; किंतु वर्षवार भर्ती में माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार वन टाइम सेटलमेंट का प्रावधान किया गया है जिससे कि बेरोजगारों की चिंता बढ़ गई है। जिन लोगों का चयन स्वास्थ्य विभाग में हो गया है यदि उनको जल्द नियुक्ति नहीं मिलती है तो वे लोग चिकित्सा शिक्षा में भी अपना आवेदन करेंगे।
जिससे कि जूनियर अभ्यर्थियों का चयन होना मुश्किल हो जायेगा। इसी चिंता को देखते हुए संगठन के पदाधिकारी लगातार माननीय मुख्यमंत्री, माननीय स्वास्थ्य मंत्री, शासन – प्रशासन और इसी क्रम में अपने राजकीय संघ के पदाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान के लिए वार्ता कर रहे हैं। राजकीय संघ की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी जखमोला जी द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया कि अधिक से अधिक पदों को भरने के लिए सरकार द्वारा नियमावली में प्रावधान करके इस भर्ती में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत, कोषाध्यक्ष रवि रावत, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना, महिपाल कृषाली, मीनाक्षी मंमगाई, नीरज , नीतू रावत, प्रतिमा, वंदना आदि लोग उपस्थित रहे।