भगवान राम के आदर्शों पर चलना आज की जरूरत है। बड़ासी में लगातार हर वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है यह हमारे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।
उक्त विचार बड़ासी ग्रांट में *श्री आदर्श रामलीला समिति* द्वारा आयोजित रामलीला के उद्घाटन समारोह में *पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट जी* द्वारा व्यक्त किए गए।
नौ दिन तक चलने वाली इस रामलीला का विधिवत उद्घाटन पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी के कर कमलों से हुआ। आज की रामलीला में श्रवण लीला, रावण तप, कैलाश लीला, रावण अत्याचार राम जन्म, विश्वामित्र का यज्ञ भंग, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार का मंचन किया गया।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के अध्यक्ष श्री दिनेश चुनारा, ग्राम प्रधान बड़ासी ग्रांट श्री नितिन रावत जी व स्थानीय जनता ने इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह बिष्ट जी का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट के *अध्यक्ष श्री दिनेश चुनारा* ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और क्षेत्र वासियों से आग्रह किया है कि 2 दिसंबर तक चलने वाली इस रामलीला में आप परिवार सहित उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करें एवं इस धरोहर को जीवित रखने में सहयोग करें।
श्री आदर्श रामलीला समिति बड़ासी ग्रांट द्वारा विगत कई वर्षों से आयोजित की जा रही इस रामलीला मंचन को लेकर क्षेत्र वासियों में उल्लास और उत्साह देखने को मिल रहा है।