नरेंद्रनगर
नरेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के *प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुर्जर नेता मोहम्मद रफी* के नेतृत्व में कुशरेला गुर्जर बस्ती में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। *छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान* में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर *माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी* के कुशल नेतृत्व पर गुर्जर समाज ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।
कार्यक्रम में गुर्जर समाज की महिलाएं एवं बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुर्जर नेता मोहम्मद रफी गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस देश के लिए जरूरी हैं। मोहम्मद रफी ने कहा कि आज मोदी जी विश्व के नेता माने जा रहे हैं। हमें गर्व है अपने प्रधानमंत्री पर और विश्वास है कि हमारे वन गुर्जर समुदाय को भी मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रफी गुर्जर ने कहा कि पिछली सरकारों ने खास करके वन गुर्जरों के साथ खिलवाड़ किया।
तीन राज्यों में भाजपा की जीत के जश्न कार्यक्रम में
मोहम्मद रफी, वजीर गुर्जर, यमीन गुर्जर, जोर हसन गुर्जरगुलाम रसूल, गुर्जर सुलेमान गुर्जर, गुलाम गुर्जर, फौजी गुर्जर, महिला शक्ति मलका बीवी गुर्जर, जैतून गुर्जर, सफूरा गुर्जर, नजीर गुर्जर, जेनब गुर्जर सत्तर गुर्जर, हनीफ गुर्जर, गुलाम नबी गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल नरेंद्र नगर के पदाधिकारी व गुर्जर समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।