राष्ट्रीय जन चेतना संस्थान द्वारा “शुद्धि एक अभियान “(एक युद्ध नशे के विरुद्ध) अभियान के अंतर्गत शहीद सैनिक श्री नरपाल सिंह अटल उत्कृष्ट(पीएम श्री)राजकीय इंटर कॉलेज थानो मे वर्तमान समय मे समाज मे फैल रहे नशे के दुष्परिणाम के विषय मे जानकारी दी। संस्थान के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह भंडारी जी द्वारा नशे के दुष्प्रभाव और दुष्परिणाम छात्रों को बताए गए और छात्र छात्राओं से अपील कि समाज मे आपने भी इस अभियान को आगे बढ़ाना है।उन्होने छात्रों से कहा कि नशे से दूर रहकर देश के निर्माण मे पूर्ण सहयोग करे!
अध्यक्ष ने बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कैसे और क्यों छात्र नशे में पडते हैं और किस प्रकार इससे बचा जा सकता है।मजबूत राष्ट्र निर्माण एवं विश्व गुरु बनने के लिए नशे से बचना आवश्यक है।महीपाल सिंह कृषाली द्वारा बताया गया कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं और स्वस्थ समाज का निर्माण आप सभी के सहयोग से ही सम्भव होगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आर एन पांडे,शिक्षक श्री चौहान जी,श्री सैनी जी,श्री डंगवाल जी,कैलाश मैडम,श्री बहुगुणा जी,रावत मैडम,दीप्ति मैडम,सोफिया मैडम,पमिता मैडम,श्री राणा जी,श्री नैनवाल जी,श्री तिवारी जी,श्री मनोरी जी श्री चंद्रशेखर जी एवं श्रीमती सुरुचि मैडम ,श्री पाल जी, श्रीमती सुलोचना श्रीमती विमला देवी,वरिष्ठ समाज सेवी श्री महीपाल सिंह कृषाली जी,क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री जीवन चौहान जी,रैनापूर ग्रांट प्रधान श्री अभिषेक कृषाली जी एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।