शैक्षिक नवाचारी संवाद उत्तराखण्ड के प्रमुख लक्ष्मण सिंह मेहता के नेतृत्व में शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम के सदस्यों ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी से भेंट की।
शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम के प्रभारी लक्ष्मण सिंह मेहता ने टीम द्वारा शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों के उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को दी। उन्होंने बताया कि शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम द्वारा प्रतिदिन योग, दैनिक बोर्ड तथा सामान्य ज्ञान के बोर्ड तैयार किये जाते हैं जिससे प्रदेश भर के हजारों शिक्षक तथा लाखों छात्र लाभान्वित होते हैं। टीम के सदस्यों द्वारा मासिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों का निर्माण के साथ ही विभिन्न अवसरों के लिये कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत नवाचारी संवाद टीम के ऐसे ही 40 नवाचारी शिक्षकों का 4 दिवसीय प्रशिक्षण इन दिनों सीमैट में चल रहा है।
जिसमें 2 दिन सीमैट के विशेषज्ञों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, विद्यालय सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, शिक्षा में आई सी टी के अनुप्रयोगों, आनंदम इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा तथा 2 दिन टीम के सदस्यों द्वारा अपने विद्यालयों में किये जा रहे नवाचारी कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं से भी महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा को अवगत कराया।
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से मुलाकात करने वालों में शैक्षिक नवाचारी संवाद के प्रमुख लक्ष्मण सिंह मेहता, कोऑर्डिनेटर शंकर सिंह मेहता, देहरादून से अरविन्द सोलंकी, नीरलता तथा अनेकों नवाचारी शिक्षक शामिल रहे।