चम्बा (नागणी)
राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आज प्रभारी प्रधानाचार्य श्री बी पी कोठारी जी का पारस्परिक स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदित हो कि *श्री बी पी कोठारी जी* इस विद्यालय में लंबे समय से सेवाएं दे रहे थे। उनका पारस्परिक स्थानांतरण *राजकीय इंटर कॉलेज खंडकरी, विकासखंड चंबा,* जनपद टिहरी गढ़वाल में हुआ है।
श्री बी पी कोठारी जी के स्थान पर नागणी में *राजकीय इंटर कालेज खंडकरी से श्री राधाकृष्ण सेमवाल जी आए हैं।*
विदाई समारोह के इस पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री बी पी कोठारी जी ने कहा कि *सीखनेने वाले के लिए पग – पग पर शिक्षालय हैं।* उन्होंने कहा कि हम जीवन भर साथी शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों से कुछ न कुछ सीखते ही रहते हैं। श्री कोठारी ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हमें शिक्षक होने का गौरव प्राप्त है ;और *हमारे कंधों पर छात्रों के भविष्य निर्माण एवं चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी है।* इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी श्री कोठारी जी के साथ बिताए हुए दिनों का स्मरण करते हुए उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री बी पी कोठारी जी ने इस अवसर पर *वर्ष 2023 में कक्षा 10 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में 20 वीं रैंक* हासिल करने वाली छात्रा *कुमारी तनीषा मैठाणी को पुरस्कृत* भी किया।
कक्षा 11 की उत्तराखंड बोर्ड की 20वीं रैंक हासिल करने वाली छात्र तनीषा मैठाणी ने विदाई समारोह के इस अवसर पर श्री बी पी कोठारी जी के सुखद भविष्य हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। कक्षा 12 के छात्र मुकेश रावत ने इस अवसर पर श्री कोठारी जी द्वारा मनोयोग से शिक्षण कार्य करने एवं छात्रों की समस्याओं का हर संभव निदान करने के उनके कौशल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ प्रवक्ता *श्री मुरारी लाल आजाद* ने श्री कोठारी जी के साथ बिताए गए दिनों का स्मरण करते हुए कहा कि हम 13 वर्षों तक एक साथ इस विद्यालय में रहे और श्री कोठारी जी का मधुर स्वभाव एवं विद्वता हम सबके लिए अनुकरणीय है। वरिष्ठ प्रवक्ता *श्री राम प्रकाश कोठारी* ने इस अवसर पर श्री बी पी कोठारी जी के द्वारा विद्यालय की प्रगति में दिए गए योगदान का स्मरण करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। विद्यालय के *प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार अग्रवाल जी* ने श्री बी पी कोठारी जी के विदाई समारोह के इस अवसर पर श्री कोठारी जी के साथ बिताए गए स्वर्णिम दिनों का स्मरण किया एवं श्री कोठारी जी को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रारंभ किए गए कार्यों को पूरी शिद्दत के साथ पूरा किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर श्री कोठारी जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन *शिक्षक जगदीश ग्रामीण* ने किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज खंडकरी से राजकीय इंटर कॉलेज नागणी में आए वरिष्ठ प्रवक्ता हिंदी *श्री राधा कृष्ण सेमवाल जी* का भी स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रबंधक वरिष्ठ प्रवक्ता भौतिक विज्ञान *श्री दिनेश प्रसाद चमोली*, श्री नरेंद्र सिंह रावत, श्री मातवर सिंह असवाल, श्री महादेव प्रसाद उनियाल, श्री रामप्रकाश कोठारी, श्री मुरारी लाल आजाद, श्री राजेश कुमार अग्रवाल, श्री प्रताप सिंह पंवार, अनुराधा, राजेश नौटियाल, श्री विनोद भट्ट लाखीराम बेलवाल, कुंदन दास, कुमारी संजना, अमन, मुकेश रावत सहित समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।