Breakingउत्तराखंड

डोईवाला क्षेत्र में भूमि की खरीद फरोख्त में धोखाधड़ी के रोज नए मामले आ रहे हैं सामने

देहरादून//डोईवाला

भूमि पीड़ित संघर्ष मंच मारखम ग्रांट सेकंड, झबरावाला डोईवाला* द्वारा शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई है।

भूमि पीड़ितों ने डोईवाला से सटे क्षेत्र में सुसवा नदी के निकट भूमि खसरा में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए 10 वर्ष से प्रताड़ित करने की पीड़ा बयां की है।*
भूमि विक्रेताओं
रामप्रसाद जिंदल, बसंती देवी मुख्य सूत्रधार महिपाल सिंह भंडारी, अंकित भंडारी, एवं सहयोगी अमन भंडारी, द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों के साथ धोखाधड़ी छलकपट एवं प्रताड़ित करने का संघर्ष मंच ने आरोप लगाया है। मंच के सदस्यों का कहना है कि प्रशासन इन तथाकथित आरोपियों की समस्त चल अचल संपत्ति कुर्क करके भूमि पीड़ितों को वर्तमान रेट पर धनराशि भुगतान करे।
पीड़ित विजयलक्ष्मी असवाल, अलका रावत सरोजनी देवी, अनीता देवी, रमेश भंडारी, भागचंद, मालचंद पंवार,
योगेंद्र सिंह रावत, पदम सिंह मिश्रवाण, बलवंत सिंह रावत, श्री वीरेंद्र दत्त पेटवाल, श्री जितेंद्र सिंह बर्तवाल एवं श्री सुरेंद्र सिंह रावत ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button