ऋषिकेश(अंकित तिवारी): देश के प्रमुख आर्थोपेडिक सर्जन और स्पाइनल इंजरी विशेषज्ञ डॉ. राजबहादुर को एम्स ऋषिकेश का अध्यक्ष (प्रेजिडेंट) नियुक्त किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने के बाद एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि डॉ. राजबहादुर के नेतृत्व में संस्थान चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और रोगी सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।
डॉ. राजबहादुर को हड्डी रोग और स्पाइनल इंजरी के क्षेत्र में कई दशकों का अनुभव है। वे इससे पूर्व पंजाब स्थित बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और पीजीआई चंडीगढ़ में ऑर्थो विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर केंद्र सरकार ने उन्हें एम्स ऋषिकेश के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर प्रो. मीनू सिंह ने डॉ. राजबहादुर के नेतृत्व में संस्थान के नए आयामों की ओर अग्रसर होने की उम्मीद जताई। प्रो. मीनू ने इस बात पर भी जोर दिया कि डॉ. राजबहादुर के नेतृत्व में संस्थान मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और अस्पताल सेवाओं में नई ऊंचाइयों को छुएगा।
प्रो. मीनू सिंह को मिला 2 साल का सेवा विस्तार
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह का कार्यकाल अगले 2 वर्षों तक बढ़ा दिया गया है। उन्हें यह सेवा विस्तार उनके उत्कृष्ट कार्य और संस्थान की बेहतरीन कार्य प्रणाली के कारण दिया गया है। प्रो. मीनू सिंह का कार्यकाल अब 2027 तक रहेगा। इस फैसले पर संस्थान के उच्चाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में संस्थान के प्रगति की सराहना की।
प्रो. मीनू सिंह के नेतृत्व में एम्स ऋषिकेश ने न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की हैं, बल्कि नवाचार आधारित स्वास्थ्य पहलों में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है।