रायपुर देहरादून
ग्राम पंचायत बड़ासी ग्रांट में डांडी, गढ़लीक व सिमालीवाला, धन्याड़ी पेयजल लाइन के संबंध में ग्राम प्रधान नितिन रावत जी ने अधिशासी अभियंता, पेयजल निगम देहरादून को पत्र भेजा है।
अधिशासी अभियंता पेयजल निगम देहरादून को भेजे पत्र में ग्राम प्रधान श्री नितिन रावत जी ने लिखा है कि बड़ासी ग्रांट में डांडी – सिमालीवाला पेयजल लाइन के विस्तारीकरण की आवश्यकता है। विदित हो कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो पेयजल लाइन बड़ासी ग्रांट में बिछाई गई थी वह लाइन डांडी सिमालवाला लाइन से ऊपर बिछाई गई। डांडी सिमालीवाला स्रोत में पानी दिसंबर माह में ही कम हो गया है।
ग्राम प्रधान नितिन रावत जी ने बताया कि डांडी सिमालीवाला पेयजल लाइन के विस्तारीकरण का कार्य कराया जाना आवश्यक है। डांडी मजरे के लिए पानी का नया टैंक बनाया जाना चाहिए और डांडी सिमालीवाला पेयजल लाइन के स्रोत का विस्तार किया जाए। ग्राम प्रधान श्री नितिन रावत जी ने कहा कि बड़ासी ग्रांट के निवासियों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए योजना का विस्तारित करण बहुत जरूरी है। श्री नितिन रावत जी ने अधिशासी अभियंता से ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान की मांग की है।