उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया

देहरादून

संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ उत्तराखंड के पदाधिकारी माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी से उनके असम, उड़ीसा प्रवास के उपरांत नववर्ष की बधाई देने के लिए मंत्री जी के आवास यमुना कॉलोनी पहुंचे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा माननीय मंत्री जी को पूरे प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगारों की ओर से
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और इस नववर्ष पर 1376 चयनित नर्सिंग अधिकारियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग की गई।माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया कि 1376 नर्सिंग अधिकारियों को हर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र जल्द निर्गत किए जा रहे हैं। 8जनवरी को टिहरी व उत्तरकाशी, 9 जनवरी को रुद्रप्रयाग और चमोली,10 जनवरी को पौड़ी तथा 11, 12,13 जनवरी को कुमाऊं में और 14 और 15 जनवरी को हरिद्वार, देहरादून एवम उधम सिंह नगर जिले में सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।माननीय मंत्री जी द्वारा बताया गया कि इसी माह में चयनित लैब टेक्नीशियन को भी माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पदों को भी वर्षवार भर्ती के द्वारा भरा जाएगा। माननीय मंत्री जी द्वारा लगातार बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर खोले जा रहे हैं उसके लिए संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माननीय मंत्री जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत, मीडिया प्रभारी महीपाल सिंह कृषाली, संगठन के सचिव गोविंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना, नीरज वर्मा,आशीष राणा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button