थानो
राजधानी देहरादून के विकासखंड रायपुर की *ग्राम पंचायत सनगांव* में आज संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से *लोकसभा चुनाव 2024 में प्रतिभाग न करने का निर्णय लिया गया।* ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि यदि *सड़क नहीं तो वोट नहीं।*
*ग्राम प्रधान श्रीमती हेमंती रावत जी* ने जानकारी देते हुए बताया कि दशकों से सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। विवश होकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
ग्रामीणों ने *सूर्यधार पुल से सनगांव तक 4 किलोमीटर मार्ग के डामरीकरण व भोगपुर – नाहीं 8 किलोमीटर मार्ग के निर्माण की मांग रखी है।*
बैठक में *क्षेत्र पंचायत सदस्य सिंधवाल गांव श्री अतुल पुंडीर*, ग्राम प्रधान हेमंती रावत, पुनीत रावत सहित युवा व बुजुर्ग ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया।