थानों डोईवाला
राजधानी देहरादून के विकासखंड रायपुर की *ग्राम पंचायत सनगांव* के लगभग दो दर्जन ग्रामवासी आज तहसील डोईवाला पहुंचे और तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को *लोकसभा चुनाव 2024 में प्रतिभाग न करने के निर्णय से अवगत कराया।* ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि यदि *सड़क नहीं तो वोट नहीं।*
*ग्राम प्रधान श्रीमती हेमंती रावत जी* ने जानकारी देते हुए बताया कि दशकों से सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। विवश होकर ग्रामीणों ने 5 जनवरी को बैठक करके लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार का निर्णय लिया है।
ग्रामीणों ने *सूर्यधार पुल से सनगांव तक 4 किलोमीटर मार्ग के डामरीकरण, भोगपुर – नाहीं 8 किलोमीटर मार्ग निर्माण व पश्चिमी सनगांव के रानीखेत में एक किलोमीटर मार्ग के निर्माण की मांग रखी है।*
सनगांव ग्राम पंचायत के निवासियों ने स्पष्ट किया कि यदि लोक सभा चुनाव 2024 से पूर्व ग्रामीणों की ये तीन मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। ग्रामीणों ने आज इस सम्बंध में तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी डोईवाला को भी अवगत करा दिया है। *ग्राम प्रधान हेमंती रावत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सिंधवाल गांव श्री अतुल पुंडीर ने बताया कि* ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांगें यदि पूरी नहीं होती हैं तो लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है इसकी सूचना आज ही *जिलाधिकारी देहरादून,* सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड शासन, *मुख्य सचिव उत्तराखंड और मुख्य चुनाव आयुक्त, निर्वाचन आयोग भारत सरकार नई दिल्ली* को भेज दी गई है। ग्रामीणों के इस निर्णय से प्रशासन भी चिंतित नजर आया।