“टिहरी”
समग्र शिक्षा अभियान शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम सत्र 2022- 23 के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज नागणी टि0ग0 के कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राओं के दल को प्रधानाचार्य श्री वाचस्पति कोठारी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिद्ध पीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के दर्शन एवं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी ईको पार्क का भ्रमण कर छात्र – छात्राओं ने मंदिर की ऐतिहासिक, पौराणिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं की जानकारी प्राप्त की तथा इको पार्क में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों के बारे में जानकारी अर्जित की। इस अवसर पर शैक्षिक भ्रमण के प्रभारी श्री दिनेश प्रसाद चमोली प्रवक्ता भौतिक विज्ञान एवं श्री एन• एस• रावत जी प्रवक्ता भूगोल तथा श्री अरविंद कुमार व्यायाम शिक्षक एवं श्रीमती मीनाक्षी सिलस्वाल स०अ०विज्ञान तथा श्रीमती इंद्रा साहू स० अ कला के द्वारा छात्र – छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। छात्र छात्राओं ने बड़े मनोयोग से दर्शन के साथ-साथ जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और रुचि पूर्ण रहा।