उत्तराखंडमनोरंजनयूथशिक्षासामाजिक

*समर भूमि से कर्मभूमि तक कर्मरत सैनिकों को नमन: दिनेश प्रसाद सेमवाल*

मुख्य अतिथि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ* ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को हर घर में *दीपावली का पर्व* मनाया जाना चाहिए

रायपुर सौडा सरोली

सेना दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत *सौड़ा सरोली* में पूर्व सैनिकों एवं मातृशक्ति को नमन करते हुए *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रांत कार्यवाह श्री दिनेश प्रसाद सेमवाल जी* ने कहा कि हम सब भारत माता की संतान हैं।

देश के वीर जवानों को *नमन और वंदन* करते हुए श्री दिनेश प्रसाद सेमवाल जी ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में *पांच सिद्धांतों* का पालन करना चाहिए। *पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, कूड़ा प्रबंधन, पशु पक्षी संरक्षण और किचन गार्डन।* श्री सेमवाल जी ने जीवन में अपनाये जाने वाले इन पांच सिद्धांतों पर विस्तृत प्रकाश डाला। *किचन गार्डन को उन्होंने संजीवनी* नाम देते हुए कहा कि घर में *तुलसी, नीम, गिलोय* सहित अन्य औषधीय पौधों को लगाना चाहिए। उन्होंने *मातृशक्ति को युवाओं को नशे से दूर रखने की भी सलाह दी।*

श्री सेमवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि *22 जनवरी को 500 वर्षों के पश्चात अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में* श्री राम जी के बाल रूप की प्राण प्रतिष्ठा होनी है; इस अवसर पर *हर घर में पांच दीपक* अवश्य जलाने हैं। उन्होंने कहा कि यह पांच दीपक हमें स्मरण कराएंगे कि *राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्ष पश्चात हो रही है।*


कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ* ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी को हर घर में *दीपावली का पर्व* मनाया जाना चाहिए। पूर्व सैनिकों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के कारण ही हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। *ग्राम पंचायत कोटी मयचक की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा बहुगुणा जी* ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड के हर घर से किसी का भाई, किसी का बेटा, किसी का पति सेना में है; यह हम सबके लिए गर्व की बात है।

श्रीमती रेखा बहुगुणा ने इस अवसर पर मातृशक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि माता बहनों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह हर समय उपलब्ध रहेंगी। *श्रीमती रेखा बहुगुणा जी ने इस अवसर पर एक होनहार मेधावी बालिका कुमारी नीलम को लैपटॉप प्रदान किया।*

युवा नेता *जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा जी* ने पूर्व सैनिकों एवं मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार तक यह बात जानी चाहिए कि सैनिकों को घर परिवार की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सरकारी कार्यालय के अनावश्यक चक्कर न काटने पड़ें।

कार्यक्रम के *आयोजक ग्राम प्रधान श्री प्रवेश कुमार कुमेड़ी जी* ने इस अवसर पर सभी आगंतुक पूर्व सैनिकों, मातृशक्ति, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि सहित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की *अध्यक्षता पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्री पदम सिंह पवार जी ने की तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री चतर सिंह नेगी जी एवं बजरंग दल के श्री नरेश उनियाल जी द्वारा संयुक्त रूप से की गई।*

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा काऊ एवं विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश प्रसाद सेमवाल जी ने *कारगिल शहीद स्वर्गीय नरपाल सिंह मनवाल जी के 85 वर्षीय वृद्ध पिता श्री सुरेंद्र सिंह मनवाल जी को शॉल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया।* मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि जी ने इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में पूरा पांडाल *जय हिंद, वंदे मातरम व जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा।*

सेना दिवस के अवसर पर आयोजित इस पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में कैप्टन हरेन्द्र चौहान, हवलदार मोहन सिंह कठैत, अनिल कृषाली, सत्यपाल सिंह मनवाल, यतीन्द्र प्रसाद चमोली, योगेंद्र सिंह बिष्ट, गिरीश रावत, प्रेम सिंह बड़थ्वाल, रविन्द्र कृषाली, पदम सिंह पंवार, प्रेमप्रकाश झिंक्वांण, अरुण सिंह, अब्बल सिंह राणा, सुंदर सिंह राणा, तेग सिंह राणा, दीपक पुंडीर, जगवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, मंगल सिंह नेगी, रविन्द्र जोशी, सूरत सिंह पंवार, बुद्धदेव शर्मा, अनुसूया रावत, धीरेंद्र नेगी, देवेंद्र सिंह, बीरेन्द्र सिंह नेगी, दरबान सिंह रावत, भगवान सिंह रावत, सतेंद्र सिंह, महेंद्र कृषाली, केसर सिंह. चंदन सिंह महर, गोविंद महर, गोविंद बिष्ट, तोताराम गौड, सत्यपाल राणा, रघुवीर सिंह, अतरचंद रमोला, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, विनोद कुमार मनवाल, प्रेम सिंह नेगी, वीरेंद्र मनवाल, अशोक काला, प्रताप राणा, महेश कुकरेती, सूरत सिंह मनवाल, लक्ष्मण सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषिकेश जिले के संघ चालक श्री राजेंद्र बडोनी जी भोपाल पानी की ग्राम प्रधान उषा सोलंकी, पूर्व प्रधान सौड़ा विजय पंवार, बजरंग दल के नरेश उनियाल, भाजपा नेता सुभाष रावत, मदन सिंह रावत, राकेश जी, केदार रावत, घनश्याम ममगाईं, ग्राम प्रधान कोटी मय चक श्रीमती रेखा बहुगुणा, ग्राम प्रधान कुड़ियल श्री महेश कुकरेती, आनंद मनवाल, जगदीश ग्रामीण, श्रीमती उषा सेन्द्री सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button