देहरादून//रायपुर
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के द्वारा दिनांक 16 जून 2025 को शिक्षा निदेशालय ननुरखेड़ा, देहरादून में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम सभी प्रकार की पदोन्नति और स्थानांतरण न होने पर प्रस्तावित किया गया है।
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 16 जून 2025 को ही होना है जिसमें कोई परिवर्तन नहीं है।
श्री सरियाल जी ने बताया कि तमाम आश्वासनों के बावजूद हमारी पदोन्नति वर्षों से बाधित है जबकि पूरे उत्तराखंड के सभी राज्य कर्मचारियों/अधिकारियों की पदोन्नतियां लगातार जारी हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिवर्ष होने वाले स्थानांतरणों को भी कोर्ट के नाम पर रोकने का षड्यंत्र चल रहा है।
संगठन के साथ पूर्व में 35 सूत्रीय मांग पत्र पर भी सहमति होने के बावजूद ठोस कार्यवाही नहीं हुई जिससे उत्तराखंड का शिक्षक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
मंडलीय अध्यक्ष श्री सरियाल ने शिक्षकों से आग्रह है कि सरकार और उसके सिपहसलारों को जगाने एवं अपनी एकता और शक्ति प्रदर्शित करने के लिए दिनांक 16 जून 2025 को प्रातः 10 बजे निदेशालय में प्रस्तावित विशाल धरने में पहुंच कर इसे सफल बनाएं।