बड़ासी//भौपालपानी//रायपुर//थानों
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बड़ासी ग्रांट में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है।
यह शोभायात्रा बड़ासी (डांडी) शिव मंदिर से प्रातः साढ़े नौ बजे एकत्रित होने के पश्चात बड़ासी भ्रमण कर धन्याडी तक होगी तत्पश्चात भोपाल पानी भुइयां थापलिया शिव मंदिर में सभी भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
और इस कार्यक्रम का आयोजन राम भक्त श्री सुभाष मनवाल जी द्वारा कराया जा रहा है यह जानकारी बड़ासी ग्रांट से सुरजीत मनवाल जी ने दी है।
और इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी राम भक्तों से शोभा यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है