डोईवाला//रानीपोखरी//थानों
अभी हाल ही में ग्राम पंचायत रानीपोखरी के *ग्राम प्रधान श्री सुधीर रतूड़ी जी* ने जनता की ओर से किन्नरों द्वारा क्षेत्र में की जाने वाली वसूली के सम्बंध में *थानाध्यक्ष रानीपोखरी* को पत्र दिया था।
ग्राम प्रधान श्री सुधीर रतूड़ी जी ने थानाध्यक्ष रानीपोखरी को *किन्नरों द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली पर आवश्यक कार्यवाही की मांग की थी*। श्री सुधीर रतूड़ी जी ने ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए फैसले की जानकारी थाना अध्यक्ष को देते हुए बताया था कि हर शुभ कार्य के लिए ग्राम पंचायत द्वारा धनराशि निश्चित कर दी गई है;
जिसका किन्नरों को पालन करना होगा। आज *किन्नर समुदाय की टीम ग्राम प्रधान जी के कार्यालय में पहुंची और उन्होंने प्रधान जी को विश्वास दिलाया कि ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए निर्णय का सम्मान* और किसी भी परिवार से जबरन वसूली नहीं की जाएगी।
ग्राम प्रधान जी ने बताया कि जल्दी ही क्षेत्र में बधाई देने आने वाले किन्नरों की सूची सार्वजनिक कर दी जाएगी। जनता ने ग्राम प्रधान जी द्वारा उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है।