टिहरी//चम्बा//सत्त्यों
मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण, पौधे उपहार में भेंट करने, जन्मदिन पर पौधे लगवाने, दूल्हा दुल्हन को शगुन में पौधे देने के क्षेत्र में कार्य कर रहे *वृक्षमित्र डॉ• त्रिलोक चंद्र सोनी ने टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जी से भेंट की* और उन्हें मोरपंखी का पौधा उपहार में भेंट किया।
दो सोनी ने इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी को उनके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। पर्यावरण के क्षेत्र में *डॉ• सोनी के कार्यों की जिलाधिकारी ने भूरि भूरि प्रशंसा की।*