टिहरी//चम्बा
राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारौ टिहरी गढ़वाल में, श्री *श्रीकांत नौटियाल जी* के द्वारा छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट वितरण किए गए। श्री श्रीकांत नौटियाल जी अमेरिका में रहते हैं वहां रहते हुए भी वह समय-समय पर उत्तराखंड के जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करते हैं।
उनकी इस भावना को देखते हुए *डॉ• बुद्धि प्रसाद भट्ट,* सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारौ ने अपने विद्यालय के कक्षा 9,कक्षा 10 एवं 11 के छात्र-छात्राओं के लिए ट्रैक सूट प्रदान करने का निवेदन किया। श्री नौटियाल जी ने यह निवेदन स्वीकार करते हुए अपने साथी श्री अनंत राम भट्ट, श्री ज्योति प्रसाद भट्ट, श्री सुरेंद्र सिंह नेगी एवं श्री मोहित रावत के माध्यम से *विद्यालय में 62 बच्चों को ट्रैकसूट वितरित किए।*
इस अवसर पर श्री नौटियाल जी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को मिष्ठान्न वितरण किया गया। *विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी* ने इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार (राजकीय इंटर कॉलेज भैंस्यारो) की ओर से श्री *श्रीकांत नौटियाल जी एवं उनके सहयोगी साथियों का हार्दिक आभार* व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार परमपिता परमेश्वर से श्री नौटियाल जी एवं उनकी टीम के दीर्घायु एवं मंगलमय जीवन की कामना करता है।
*कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रशेखर सकलानी* के द्वारा किया गया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं इस अवसर पर उपस्थित रहे।