“ऋषिकेश बसंतोत्सव समिति” भरत मंदिर झंडा चौक ऋषिकेश द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पंडित शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश द्वारा 21 यूनिट ब्लड को एकत्रित किया गया।
इस पुनीत कार्यक्रम में एसपीएस ऋषिकेश की टीम में डॉ मुकेश कुमार पांडे वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट,रवि रावत नर्सिंग अधिकारी,संदीप पांडे एवम भूपेंद्र फरस्वान, एलटी,विनय नेगी एलएओ,अंकित कुमार बीएओ,मुकेश सिंह,ममता धर्मपाल आदि उपस्थित रहे।