पौड़ी//यमकेश्वर//दिउली
राजकीय इंटर कालेज दिउली ब्लॉक यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल में आज टेबुल टेनिस कक्ष का उद्घाटन किया गया। बता दें कि भारत माता के अमर सपूत जांबाज मोहन लाल जी जो कि देश के लिए लड़ते-लड़ते 1990 में कारगिल युद्ध में शहीद हो हुए थे। उनकी स्मृति में दिनांक 14 फरवरी 2024 को उनकी माता जी श्रीमती सावित्री देवी जी एवं धर्मपत्नी श्रीमती
मधु नौटियाल जी
निवासी गांव धमांध ब्लॉक यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। कालेज के प्रधानाचार्य श्री नन्द किशोर गौड़ जी ने शहीद की माता जी को पुष्प गुच्छ भेंट किया और अमर शहीद को याद करते हुए कहा कि वे कभी इसी विद्यालय के छात्र रहे थे। वरिष्ठ प्रवक्ता श्री प्रभाकर बबुलकर जी ने छात्रों को कहा कि देश की सेवा ही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए। खेल शिक्षक श्री गुप्ता जी ने बताया कि कक्ष बनने से छात्र छात्राएं बहुत उत्साहित है। यहां पर शहीद की एक मूर्ति की स्थापना होगी जिससे सभी छात्र छात्राएं उनके जीवन से देश सेवा के लिए प्रेरित हो सकेंगे । टेबुल टेनिस कक्ष उद्घाटन में सभी छात्र छात्राओं के साथ सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।