टिहरी//बौराडी
जिला अस्पताल बौराड़ी, टिहरी में नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों द्वारा संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष *श्री हरिकृष्ण बिजल्वाण जी को उनके जन्म दिवस पर केक काटकर और वार्ड में मिठाई बांट कर बधाई दी* एवं माननीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया गया।
संगठन की *पूर्व जिला अध्यक्ष टिहरी अमिता धीमान द्वारा बताया कि* नर्सिंग भर्ती को वर्षवार करवाने के लिए हमारे संगठन के *पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण जी और उनकी पूरी टीम ने रात दिन संघर्ष किया है;* आज अगर पूरे प्रदेश को नर्सिंग अधिकारी मिल पाये हैं तो ये बिजल्वाण जी और संगठन के संघर्ष एवं मेहनत के फलस्वरूप ही संभव हुआ है।
आज के कार्यक्रम में अमिता धीमान, ऋचा सहगल, अर्चना नेगी, आराधना चार्ल्स, दीपिका आर्य, आंचल, ज्योति पंवार, अनीता, दीपिका, प्रियंका, हेमा, सीमा आदि उपस्थित रहे।