डोईवाला//थानो
थानों रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव के जंगलों में लगी आग को वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्राम वासियों के सहयोग से कड़ीमशक्कत के बाद बुझाया।
बढ़ती गर्मी के कारण जहां एक और जंगली जानवरों पक्षियों के लिए वातावरण प्रतिकूल सा हो गया है वहीं जंगलों में लगती आज के कारण पशु पक्षियों का जीवन संकट में पढ़ रहा है। जंगलों में आग लगने से जहां करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो रही है;वहीं वातावरण भी दूषित हो रहा है। गर्मियों में करोड़ों रुपए की वन संपदा कुछ ही घंटों में नष्ट हो जाती है। ग्राम पंचायत सिंधवाल गांव के जंगलों में लगी आग को आज बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के सहयोग से बुझा सके।
वन विभाग के कर्मचारी डिगम्बर सिंह मनवाल व अजय के साथ सनगांव के सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत रावत, सौरभ रावत व ठोठन से शिवम मनवाल,जगदीश ग्रामीण ने आग बुझाने में सहयोग किया।