देहरादून//रायपुर//बड़ासी//
जनपद देहरादून के विकासखंड रायपुर के *बड़ासी ग्राम में प्राचीन शिव मंदिर डांडी में 30 अप्रैल से 6 मई 2024 तक श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ* का आयोजन कराया जाएगा।
आयोजक ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि *30 अप्रैल प्रातः 9 बजे कलश यात्रा* निकाली जाएगी। *श्रीमद् भागवत महापुराण कथा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक होगी। कथा की पूर्णाहुति 6 मई को प्रातः 10 बजे होगी* उसके पश्चात दोपहर 1 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
बड़ासी ग्राम के आयोजन कर्ताओं द्वारा बताया गया कि इस श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहेंगे। *कथा वाचक पंडित आशीष बिजल्वाण जी द्वारा संगीतमय भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।* ग्राम वासियों ने सभी क्षेत्रवासियों से श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उपस्थिति का सहयोग प्रदान करने की अपील की है।