उत्तराखंडयूथसामाजिक

*श्री सुरेश्वरी महिमा महाकाव्य का विमोचन*

पहाड़ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में लिखित *श्री सुरेश्वरी महिमा महाकाव्य मां सुरकंडा देवी से संबंधित है।*

टिहरी//महादेव ग्राम/नकोट

*शिक्षक एवं साहित्यकार राम सिंह कुठ्ठी नेगी जी* द्वारा विरचित *अथ श्री सुरेश्वरी महिमा महाकाव्य* का विमोचन समारोह महादेव ग्राम छाती, नकोट जनपद टिहरी गढ़वाल में संपन्न हुआ। *कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जंग बहादुर नेगी जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तानंद जी रहे।* पहाड़ की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में लिखित *श्री सुरेश्वरी महिमा महाकाव्य मां सुरकंडा देवी से संबंधित है।*
इस अवसर पर *मां सुरकंडा देवी के मैती के नाम से लोकगीतों में वर्णित जड़धार गांव के जड़धारी परिवार से श्री विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद श्री विजय सिंह जड़धारी जी, वरिष्ठ पत्रकार रघु भाई जड़धारी, हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो के उद्घोषक रवि गुसाईं जी, पूजा जी सहित* बड़ी संख्या में जड़धारी बंधु उपस्थित रहे।

*मामा मलकोटी के रूप में लोक गीतों में वर्णित मालकोट पट्टी से व्यास जी* श्री विजेंद्र तिवाड़ी जी, व्यास जी श्री हेमानंद तिवाड़ी जी, जगदीश ग्रामीण उपस्थित रहे; जबकि पुजारी पक्ष की ओर से पुजाल्डी गांव से श्री रमेश लेखवार जी एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में *मुख्य अतिथि स्वामी मुक्तानंद जी ने कहा कि श्री सुरेश्वरी महिमा महाकाव्य* ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के रूप में आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहेगा।
*बीज बचाओ आंदोलन के जनक श्री विजय जड़धारी जी* ने पुस्तक के रचनाकार श्री राम सिंह नेगी जी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
*भानियावाला देहरादून से आए व्यास जी श्री विजेंद्र तिवाड़ी जी ने मां सुरकंडा की महिमा को* दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करने के लिए श्री राम सिंह नेगी जी को शुभकामनाएं दी।

*रमेश लेखवार जी ने इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दस्तावेज को* जन – जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
*कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जंग बहादुर नेगी जी ने पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित सभी आगंतुकों* का आभार व्यक्त किया एवं श्री राम सिंह नेगी जी द्वारा विरचित इस ग्रंथ को भावी पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक दस्तावेज बताया।
रामनगर डांडा, थानो से आए *व्यास जी श्री हेमानंद तिवाड़ी जी ने श्री सुरेश्वरी महिमा महाकाव्य को* ऐतिहासिक दस्तावेज बताया; उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दस्तावेज हम सबके लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार श्री रघुभाई जड़धारी जी ने इस अवसर पर पुस्तक के रचनाकार श्री राम सिंह नेगी जी के नवाचारों से सभी को अवगत कराया। *श्री रघु भाई जड़धारी जी ने बताया कि श्री राम सिंह नेगी जी ने इस गांव का नाम महादेव ग्राम रखा।* उन्होंने पाठकों से पुस्तक का अध्ययन करने एवं जन – जन तक इस ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ग्रंथ को पहुंचाने का आग्रह किया।

*सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी से आए रवि गुसाईं जी ने मां सुरकंडा देवी के भजन को गाकर* सभी को भाव विभोर कर दिया। *डॉक्टर अंबरीश चमोली जी ने इस अवसर पर स्वरचित कविता का वाचन किया।* कार्यक्रम का संचालन पुस्तक के रचनाकार श्री राम सिंह नेगी जी के *कुल पुरोहित डॉक्टर उनियाल जी के द्वारा किया गया।* कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के *अंत में पुस्तक के रचनाकार श्री राम सिंह नेगी कुठ्ठी जी* द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button