कर्णप्रयाग(अंकित तिवारी) – स्काउट्स, जिला प्रशासन और उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से सीमांत क्षेत्र माणा में आयोजित ‘देवभूमि सांस्कृतिक फेस्टिवल’ में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, उत्तराखंड राज्य रजत जयंती समारोह में राज्य स्तरीय एवं विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए महाविद्यालय के छात्रों को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम अवतार ने सम्मानित किए गए छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि सांस्कृतिक जागरूकता को भी और सशक्त करेगी। मुझे विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं भविष्य में भी इसी उत्साह और निष्ठा के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।”
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. चंद्रावती टम्टा और डॉ. पूनम भी उपस्थित थीं। समस्त प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी ने इस उत्सव का आनंद लिया।




