डोईवाला (अंकित तिवारी) – शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2024-25 सत्र के लिए शिक्षक अभिभावक परिषद का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें श्रीमती सपना मलिक को अध्यक्ष, श्री शांति प्रसाद बहुगुणा को उपाध्यक्ष, सुश्री शहरीन को सहसचिव और सुश्री साक्षी ढाका को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। परिषद के संरक्षक प्राचार्य प्रो. डी. पी. भट्ट ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
परिषद की सचिव डॉ. राखी पंचोला ने महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी, साथ ही सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैठक में डॉ. त्रिभुवन ख़ाली ने देवभूमि उद्यमिता योजना, डॉ. वल्लरी कुकरेती ने एनसीसी, डॉ. किरन ने एनएसएस और डॉ. संगीता रावत ने रोवर्स-रेंजर्स के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। इसके अलावा, डॉ. अफ़रोज़ इक़बाल ने छात्रों की अपेक्षाओं पर चर्चा की।
बैठक में विद्यार्थियों के लिए बेंच व्यवस्था, आवश्यक फर्नीचर और एक कंप्यूटर लैब के निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस कार्य के लिए सांसद और विधायक से सहयोग लेने की चर्चा की गई। अभिभावकों ने छात्र उपस्थिति सुनिश्चित करने में सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कई अभिभावक, जैसे श्री सोनू राम, सोनम चौधरी, हरमीत कौर, अरविंद कुमार, सुरेश चमोली, विमला देवी, अमृता देवी, सत्यदेव, ममता सविता नेगी, शोभा मोहम्मद, यामीन और श्री भगवती प्रसाद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में डॉ. अंजलि वर्मा और डॉ. एस. एस. बलूरी ने योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिव कुमार लाल द्वारा किया गया।