ऋषिकेश(अंकित तिवारी): उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क पुस्तक मेले के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी। लगभग 600 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों और रुचियों से संबंधित पुस्तकें प्राप्त की, जिससे यह आयोजन एक अभूतपूर्व सफलता बना।
ऋषिकेश परिसर में आयोजित इस पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रभारी निदेशक प्रोफेसर प्रशांत सिंह, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. एस के कुड़ियाल और प्रोफेसर सुरमान आर्य ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद, प्रोफेसर प्रशांत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह पुस्तक मेला विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धन और उनकी सोच को विस्तृत करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान करता है।”
प्रोफेसर सुरमान आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल युग के बावजूद, पुस्तक का स्थान कभी भी अप्रत्याशित नहीं होगा और यह हमेशा ज्ञान प्राप्ति का एक अभिन्न हिस्सा बना रहेगा।
मेले में बीएससी, बीए, बीकॉम, एमएससी, एमए और एमकॉम के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी पसंदीदा पुस्तकें प्राप्त कीं। इस मौके पर प्रोफेसर संगीता मिश्रा, प्रोफेसर दिनेश गोस्वामी, प्रोफेसर डी के पी चौधरी, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, डॉक्टर शिखा मंमगाईं, डॉक्टर राकेश जोशी, डॉक्टर एस के नौटियाल, डॉक्टर शालिनी रावत, श्री जोत सिंह भण्डारी, प्रियंका दुबे, कृष्णा डंगवाल, दीक्षा वहुगुणा, सौरभ, स्वाति, श्वेता, रविन्द्र सिंह, कृष्णानन्द उनियाल, मुकेश समेत अन्य शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।
आखिरकार, डॉ. एस के नौटियाल, सह-समन्वयक, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।






