उत्तरप्रदेश//सहारनपुर//बेहट
युनिवर्सिटी सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) के द्वारा समस्त भारतवर्ष के 300 ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जो शिक्षा की बेहतरी, नवाचार और शिक्षा के द्वारा राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य से समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में भारतवर्ष के 17 राज्यों से शिक्षक- शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए। वही देवभूमि उत्तराखंड के कुछ शिक्षक शिक्षा-रत्न 2024 से सम्मानित हुए।
शिक्षकों ने कहा कि इससे वे काफी उत्साहित हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्म श्री योगगुरु डॉ भारत भूषण जी एवं अन्य सम्मानित व्यक्तित्वों पद्म श्री सेठपाल सिंह जी पद्म श्री डॉ राजन सक्सेना जी, एवं काजी नदीम अख़्तर जी एवं आई ए एस श्री अखिलेश मिश्रा जी ने सामूहिक रूप में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम गुरु-वंदना दीपक प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
अतिथियों और वक्ताओं ने कहा कि बेहतर शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसके लिए शिक्षक तिल तिल समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। बताया कि शिक्षकों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में आचार्य- सन्तोष व्यास, बिशंबरी भट्ट,नंदी बहुगुणा, सरोजबाला सेमवाल, तेजोमही बधानी,सरोज डिमरी, श्रीमती हेमलता बलूनी, मीनाक्षी उनियाल, श्री अनिल नौटियाल, संजीव डोभाल आदि सम्मिलित थे।
शिक्षकों ने विश्वविद्यालय एवं श्री संजय वत्स जी का आभार व्यक्त किया।