टिहरी//जौनपुर//थत्यूड़
उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला कार्यक्रम के तहत *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के तहत आज पौधारोपण किया गया । *सकलाना पट्टी के हटवाल गांव निवासी अनिल हटवाल ने बताया कि* आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज वृक्षारोपण किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान का उद्देश्य ही यह है कि *जिस भी वृक्ष को हम लगाएं उसकी सेवा अपनी मां की तरह करें।* सभी अपनी मां के नाम से एक पौधा लगाएं; जिससे हमारा लगाव पेड़ पौधे से भी जुड़ा रहे और पर्यावरण का संरक्षण भी होता रहे। *धरती भी हमारी मां है। मां की तरह हमें धरती को भी हरा भरा रखना* और अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करना है। साथ ही उनके संरक्षण का जिम्मा भी लेना है। पेड़ – पौधे बिल्कुल एक मां की तरह हमारा ख्याल रखते हैं। हमारा भी दायित्व है कि उनका संरक्षण हम मिल जुलकर करें और एक पौधा मां के नाम का अवश्य धरती पर रोपें और *पर्यावरण संरक्षण में हिस्सेदार बनें।* एक पेड़ मां के नाम लगाएं धरती मां की सेवा करें।