डोईवाला
आज ए जे ग्रामीण न्यूज पहुंची एक सुंदर गांव कौड़सी। सबसे पहले पुराने परिचित और सरस्वती शिशु मंदिर भोगपुर के अभिभावक श्री शरद काला जी से मुलाकात की और गांव में स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी हवेली के संबंध में जानकारी जुटाई। उसके पश्चात सनगांव से जाकर इस गांव में बसे राजेंद्र शर्मा जी से मुलाकात की। तत्पश्चात हम इसी गांव में चलते-चलते ढूंढते – ढूंढते पहुंच गए श्रीमती ऋतु जी के घर पर। श्रीमती ऋतु जी ने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त की है। अब B.Ed प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। अच्छा लगता है जब गांव की बेटियां गांव की बहुएं खेती और पशुपालन के साथ-साथ अपने भविष्य को भी सजा रही हैं संवार रही हैं। ऋतु जी भी खेती का कार्य भी करती हैं और पशुपालन में भी हाथ बंटाती हैं। सत्संग में भी प्रतिभाग करती हैं। वहीं से उन्हें मंच मिलता है और वह जब अपने कोमल कंठ से सुरीली आवाज में गायन प्रारंभ करती हैं तो सब ध्यान मग्न हो जाते हैं। एक तो सुंदर गायन और दूसरा ईश भक्ति के भजन तो आखिर कौन नहीं मंत्रमुग्ध हो जाएगा।
हमने भी ऋतु जी से भजन सुने और मित्र राजेश पांडे जी ने ऋतु जी से कुछ जानकारी जुटाने के लिए सवाल-जवाब भी किए। ऋतु जी गायकी के क्षेत्र में बहुत लंबा सफर तय करेंगी और अच्छा मुकाम प्राप्त करेंगी ऐसा गायकी के प्रति उनकी लगन और उनके सुरों की सुंदर ध्वनि संदेश देती है। शुभकामनाएं ऋतु जी।