ढालवाला//ऋषिकेश,
9 फरवरी रविवार को संस्कारशाला काव्य मंच की काव्य गोष्ठी और काव्य पाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री महेश कुड़ियाल जी एवं विशिष्ट अतिथि आचार्य दिनेश सेमल्टी जी एवं आगंतुक साहित्यकारों के द्वारा संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी आगंतुकों द्वारा मां भारती के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया साहित्यकार श्रीमती सविता रतूड़ी जी द्वारा सुंदर प्रस्तुति सरस्वती वंदना की गई। देहरादून से आमंत्रित साहित्यकार श्रीमती सिद्धि डोभाल
ऋषिकेश से साहित्यकार श्रीमती अनीता जोशी जी डॉ रचना कुंदनानी जी, साहित्यकार कवि श्रीमती प्रियंका भट्ट जी श्री वीरेन्द्र सेमवाल जी, श्रीमती रश्मि पैन्यूली जी श्रीमती संजना सेमाल्टी जी, साहित्यकार श्री विक्रम सिंह नेगी जी ने संस्कारशाला के अनुरूप और वसंत से संबंधित अपनी रचना प्रस्तुत की।
संरक्षक महोदय श्री महेश कुड़ियाल जी ने कहा कि हमारे शास्त्रों उपनिषदों स्मृति ग्रंथों और समस्त वैदिक वांग्मय में संस्कार और सदाचरण को प्रमुख स्थान प्राप्त है। हमें अपने पूर्वजों के बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। आज के मेजबान एवं संस्कारशाला काव्य मंच के संयोजक धर्मगुरु श्री दिनेश सेमल्टी जी ने कहा कि हमें संस्कारशाला के माध्यम से नई पीढ़ी को दिशा प्रदान करनी होगी।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य सन्तोष व्यास ने किया।