डोईवाला//रानीपोखरी//थानों
भाजपा रानीपोखरी मंडल के अध्यक्ष अरुण शर्मा जी ने #A/Jग्रामीणन्यूज़# के साथ एक खास बातचीत में कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय तत्पर हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आप नि:संकोच अपने क्षेत्र की समस्याओं से हमें अवगत कराएं और हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हर गांव तक विकास कार्य धरातल पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों।
*श्री शर्मा ने विधायक निधि और सांसद निधि से रानीपोखरी मंडल में* कराए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी भी दी। श्री शर्मा जी ने बताया कि *विधायक डोईवाला श्री बृजभूषण गैरोला जी और सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत* द्वारा विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। श्री अरुण शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत आंतरिक मार्गों के निर्माण का कार्य भी प्रगति पर चल रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि सौड़ा सरोली ग्राम पंचायत के लिए *लगभग ढाई करोड रुपए की राशि आंतरिक मार्गों के लिए प्राप्त हुई है।* इसी तरह उन्होंने कहा कि गडूल ग्राम *पंचायत में बमेथ मार्ग, मादसी मार्ग, दिउली मार्ग का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है।* श्री अरुण शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद *रमेश पोखरियाल निशंक जी की सांसद निधि से उनको डेढ़ सौ सोलर लाइट प्राप्त हुई हैं; जिन्हें रानीपोखरी मंडल की विभिन्न ग्राम पंचायत के जरूरतमंद क्षेत्र में लगवाया जा रहा है।*
श्री अरुण शर्मा ने बताया की रानी पोखरी मंडल का अधिकांश भूभाग पर्वतीय है *जिस कारण सड़क, दूर संचार आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है* लेकिन हमारा पूरा प्रयास है कि विधायक जी वह सांसद जी से लगातार समन्वय बनाकर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। श्री अरुण शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम हर ग्राम पंचायत तक पहुंचें एवं लोगों से प्रत्यक्ष बातचीत करके उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करें। श्री शर्मा ने स्वीकार किया कि सोशल मीडिया के दौर में प्रत्यक्ष मुलाकात में अर्थात संपर्क में वास्तव में कमी आई है। श्री अरुण शर्मा ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने विभिन्न गांवों के सड़क मार्गों, नेटवर्क समस्या, पथ प्रकाश व्यवस्था के समाधान की दिशा में उचित कदम उठाने एवं शीघ्र ही कार्रवाई करने का भी भरोसा दिलाया।
*श्री शर्मा ने सनगांव नाहीं सतेली मार्ग, मिढ़ावाला से सुनील सिंधवाल जी के घर तक संपर्क मार्ग, सिरियों घुन्डोल गांव मार्ग पर सोलर लाइट लगवाने, कालीमाटी मार्ग की मरम्मत के सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने, रामनगर डांडा में 300 मीटर मार्ग का वन विभाग से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरण कराने, चित्तौर पलेड मार्ग का निर्माण कराने सहित* अनेक समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस दौरान श्री अरुण शर्मा के साथ भाजपा युवा मोर्चा के *रानीपोखरी मंडल अध्यक्ष श्री नरेश रावत, भाजपा युवा मोर्चा के डोईवाला मंडल अध्यक्ष श्री नितिन कोठारी, विक्रम भंडारी, अविनाश भारद्वाज,संदीप भट्ट, पूरन पुंडीर,* आदि उपस्थित रहे।