उत्तराखंडयूथशिक्षासामाजिक

प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा के विरोध में उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षकों का प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू

उत्तराखंड//देहरादून

प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा के विरोध में उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षकों ने आज *प्रदेश व्यापी आंदोलन का चरणबद्ध आगाज कर दिया है। आज 2000 से अधिक विद्यालयों* के हजारों शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विभागीय भर्ती परीक्षा के विरोध में चॉक डाउन की। राज्य स्तर पर राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर आज से आंदोलन का आगाज हुआ। *उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों से* माध्यमिक शिक्षकों के आज चॉक डाउन करने के समाचार मिले हैं।
जनपद टिहरी गढ़वाल से प्राप्त सूचना के अनुसार राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के आह्वान पर *जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी नौ विकासखंडों के समस्त हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में कार्यरत राजकीय शिक्षक संघ टिहरी के सदस्यों ने चॉक डाउन का पूर्ण समर्थन किया।* इस अवधि में शिक्षकों ने विद्यालय में उपस्थिति दर्ज की लेकिन शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया। इस बीच जिला कार्यकारिणी राजकीय शिक्षक संघ टिहरी की ऑनलाइन बैठक जनपद अध्यक्ष श्री दिलबर सिंह रावत जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एक स्वर से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग में राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति परीक्षा का विरोध किया गया। बैठक में वक्ताओं ने विभाग द्वारा संगठन को विश्वास में लिए बिना केवल 8% शिक्षकों को लाभ देने हेतु परीक्षा कराए जाने को तुगलकी निर्णय करार दिया।
*जिला अध्यक्ष श्री दिलवर सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में प्रचलित शत प्रतिशत पदोन्नति व्यवस्था के माध्यम से हाई स्कूल प्रधानाध्यापक वरिष्ठता से इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पदों को भरा जाता था* जबकि वर्तमान समय में केवल कुछ प्रवक्ताओं को परीक्षा हेतु योग्य मानकर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया; जो कि वरिष्ठ शिक्षकों के साथ मजाक है।
बैठक का संचालन करते हुए *जनपद मंत्री डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रधानाचार्य का पद हाई स्कूल प्रधानाध्यापक का पदोन्नति का पद है;* जिसमें एल टी व प्रवक्ता के शिक्षक वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति के माध्यम से नियुक्त होते थे; जबकि विभाग पदोन्नति परीक्षा का नाम देकर शिक्षकों को गुमराह कर रहा है। संरक्षक श्री लक्ष्मण रावत ने भी पदोन्नति परीक्षा को शिक्षकों के साथ धोखा करार देकर उनके मनोबल को तोड़ने वाला करार दिया।
*बैठक को जिला उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र पवार, श्रीमती रानी पायल, श्री जितेंद्र बिष्ट, श्री सुनील कंडारी, श्री विजय गुसाईं, श्री धनवीर रमोला, श्री सतीश बलूनी, श्री दीपक बहुगुणा, श्री जगरोशन शर्मा, श्री लोकेंद्र रावत, श्री रजनेश नौटियाल, श्री संदीप मैठाणी, श्री शीशपाल भंडारी, श्री संजय ममगाईं, श्री धनवीर रावत, श्री दाताराम पूर्वाल, श्रीमती नीरा मिश्रा, श्री मदन मोहन सेमवाल आदि ने भी संबोधित किया।*

इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में आगे के कार्यक्रमों को भी सफल बनाने व *6 सितंबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन में सामूहिक अवकाश लेकर सम्मिलित होने का संकल्प लिया।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button