कर्णप्रयाग//चमोली
संवाददाता(अंकित तिवारी)
डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी.एन. खाली द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने पंडित पंत के व्यक्तित्व और उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन और योगदान आज भी प्रेरणादायक है। उन्होंने पंडित पंत को वर्तमान समय में अनुकरणीय व्यक्तित्व बताया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. राधा रावत ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए छात्रों के साथ अपनी जानकारी साझा की।
भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा (बीए, पंचम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर अंशुल रावत (बीए, पंचम सेमेस्टर) और तृतीय स्थान पर प्रियंका (तृतीय सेमेस्टर) रहीं। निबंध प्रतियोगिता में हिना (बीएससी, पंचम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्रज्ञा (बीए, पंचम सेमेस्टर) और तृतीय स्थान प्रियंका (बीए, पंचम सेमेस्टर) को मिला।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. इंद्रेश कुमार पांडे, डॉ. भालचंद सिंह नेगी, डॉ. बी. आर. अंथवाल, डॉ. कीर्तिराम डंगवाल और डॉ. हरीश बहुगुणा ने अपनी भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।