कर्णप्रयाग/चमोली (अंकित तिवारी)-डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग का औचक निरीक्षण संयुक्त निदेशक प्रो. आनंद सिंह उनियाल और सहायक निदेशक डॉ. प्रमोद डोबरियाल द्वारा किया गया। इस निरीक्षण के दौरान प्रो. उनियाल ने शिक्षकों को नियमित उपस्थिति बनाए रखने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को सुनिश्चित करने और समयबद्ध तरीके से पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा-कक्षों, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय और कार्यालय का भी निरीक्षण किया। महाविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यों और समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.एन. खाली ने प्रो. उनियाल और डॉ. डोबरियाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. आर.सी. भट्ट, डॉ. हरीश रतूड़ी, डॉ. नेतराम, डॉ. राधा रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मीना रियाल, वैयक्तिक अधिकारी एस.एल. मुनियाल, जगदीश सिंह रावत, मुकेश कंडारी सहित समस्त प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक ने महाविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए समस्त स्टाफ से समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।