कर्णप्रयाग,चमोली (अंकित तिवारी) – डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार चल रहे ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चल रहा है।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि, ग्राम प्रधान उमट्टा महेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को इस दिशा में जागरूकता फैलाने का प्रयास करना चाहिए ताकि समाज में स्वच्छता के प्रति अधिक जागरूकता आ सके।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य, डॉ. अखिलेश कुकरेती ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ शारीरिक या बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों और समाज की शुद्धता का प्रतीक भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. चंद्रावती टम्टा ने कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर की सफाई और गमलों में लगे पौधों की निराई-गुड़ाई का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है।
विचार गोष्ठी में स्वयंसेवी अंशुल रावत, मंजू, अंकिता और अन्य छात्रों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी हिना नौटियाल, डॉ. चंद्र मोहन जनस्वाण, डॉ. हरीश बहुगुणा सहित महाविद्यालय के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे एक स्थायी जीवनशैली के रूप में अपनाना था।