ऋषिकेश(अंकित तिवारी):- उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में 16वीं संस्कृत महोत्सव के अंतर्गत खण्डस्तरीय, जनपद स्तरीय एवं राज्यस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन अक्टूबर माह से प्रारंभ होगा। इस कड़ी में नरेन्द्रनगर खण्ड की खण्डस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताएं 15-16 अक्टूबर को श्रीदर्शन महाविद्यालय में आयोजित की जाएंगी।
इसकी जानकारी खण्ड संयोजक श्री जय प्रकाश नौटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन कुल छह विधाओं में होगा—संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत समूहनृत्य, संस्कृत वाद-विवाद, संस्कृत आशुभाषण, और श्लोकोच्चारण। इन प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 6 से 10) और वरिष्ठ वर्ग (कक्षा 11, 12 से एम.ए. तक) के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।
नरेन्द्रनगर खण्ड के अंतर्गत आने वाले सभी राजकीय, अशासकीय महाविद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के छात्र इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। खण्डस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी, हरिद्वार में प्रतिभाग करेंगे।
यह आयोजन छात्रों में संस्कृत भाषा के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करने और उनकी भाषाई एवं सांस्कृतिक क्षमताओं को निखारने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध होगा।